प्रधान की पिटायी से क्षुब्ध मजदूर ने जहर खाकर की आत्महत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के पिथूनगला मेहंदिया निवासी श्रीपाल राजपूत के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार ने मंगलवार को प्रधान की पिटायी से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने प्रधान पर पीटकर धमकाने का आरोप लगाया।

प्रधान की दबंगई से क्षुब्ध मृतक सुनील के पिता श्रीपाल ने बताया कि ग्राम प्रधान राकेश ने उसके पुत्र सुनील को प्रातः धमकाया। क्योंकि घर के बाहर हम लोग अपनी भैंसें बांधते हैं। जिस जगह पर प्रधान गांव के ही एक व्यक्ति बाबा को कब्जा दिलाना चाहता है। जिसके चलते उसने सुनील को शाम तकरीबन पांच बजे अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही पहले धमकाया और बाद में उसके साथ हाथापाई भी कर दी। प्रधान द्वारा हाथापाई किये जाने से सुनील ने क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ सल्फास की गोली खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे भोलेपुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में लेकर पहुंचे। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। हालत में कोई सुधार न होते देख लोहिया के चिकित्सकों ने भी हाथ खड़े कर दिये तो परिजन उसे आवास विकास स्थित एक नर्सिंगहोम में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता श्रीपाल राजपूत ने बताया कि सुनील का विवाह एक वर्ष पूर्व नानामऊ से हुआ था। पत्नी तुलसी ने अभी 15 दिन पूर्व ही एक पुत्र को जन्म दिया है। मौत की खबर सुनकर सुनील के परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सम्बंध में प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।