फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मध्यान्ह भोजन योजना के जिला समन्वयक के विरुद्व कार्यवाही हेतु पत्रावली जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी को भेज दी है। उनका वेतन रोकने के आदेश पूर्व में ही दिये जा चुके हैं।
मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों के पास बचे अवशेष खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट की रिकवरी के मामले में मतभेद के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योजना के स्थानीय जिला समन्वयक अतुल प्रताप सिंह को नोटिस जारी कर चुके हैं। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर बीएसए ने जिला समन्वयक व कम्प्यूटर आपरेटर का वेतन भी रोक दिया था। नोटिस का कोई जबाव न दिये जाने के क्रम में अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने उनके विरुद्व कार्यवाही हेतु पत्रावली जिलाधिकारी को संदर्भित कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को भेजी गयी पत्रावली में जिला समन्वयक के विरुद्व लापरवाही एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना का भी आरोप लगाया गया है। मामले की जानकारी के बाद से ही जिला समन्वयक कार्यालय नहीं जा रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने बताया कि वह व्यक्तिगत कार्य से जनपद से बाहर हैं। पत्रावली के निस्तारण के विषय में उनको जानकारी नहीं है। लेखाधिकारी साहित्य कटियार ने जिला समन्वयक व कम्प्यूटर आपरेटर का वेतन रोके जाने की पुष्टि की है।