दबंगों ने की ठिलिया दुकानदार के घर फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छक्का दलपतराय निवासी ठिलिया दुकानदार रामकिशन पुत्र रामरतन के दरबाजे पर बीती रात दबंगों ने फायरिंग कर दी। दोनो पक्षों की तरफ से चौकी में जबाबी तहरीर दी गयी है।

ठिलिया दुकानदार रामकिशन ने बताया कि बीती रात तकरीबन साढ़े 10 बजे वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर था तभी चिलपुरा निवासी सुनील धोबी पुत्र जगदीश अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ घर के दरबाजे पर आया और अपने तमंचे से फायरिंग कर दी और गाली गलौज करता हुआ फरार हो गया। रामकिशन ने बताया कि सुनील धोबी से उसका पुराना विवाद चल रहा है।

तिकोना चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि शराबी किस्म के तीन लड़कों के बीच आपस में विवाद हो गया था। मारपीट की बात भी सामने आयी है। फायरिंग के आरोपी पक्ष ने रामकिशन द्वारा 800 रुपये छीन लेने की तहरीर दी है। दोनो तरफ से तहरीर चौकी इंचार्ज को दी गयी। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने की बात गलत है।