फर्रुखाबाद: दीपावली का त्यौहार चंद दिनों बाद आ रहा है। जिसके चलते शहर के मिलावटखोरों में सक्रियता आ गयी है। खोया, दूध, तेल के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावटखोर अनेक प्रकार के रासायनिक पदार्थ मिलाकर उनको बाजारों में बेच रहे हैं। प्रशासन ने मिलावटखोरी को रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है और खाद्य विभाग ने शहर के आधा दर्जन दुकानों से दूध व खोये के सेम्पुल भरे।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने शहर के कई जगहों पर छापेमारी की। जिसमें दूध की क्रीम निकालने वाली दुकानों पर नमूने भरे गये। जिसमें न्यामतपुर स्थित चन्द्रपाल सिंह, भोपत नगला के रिंकू सिंह व सलेमपुर गढ़िया के दिलशाद खां की दुकानों पर पहुंचकर खाद्य टीम ने दूध के नमूने लिये। वहीं सत्यपाल निवासी भरतपुर के खोये की दुकान से सेम्पुल लिया गया। फतेहगढ़ स्थित सरल मिष्ठान भण्डार पर सत्येन्द्र गुप्ता की दुकान पर मिल्ककेक का सेम्पुल लिया गया।
खाद्य विभाग की टीम ने पूरे समय जिन दुकानों पर छापेमारी की वहां अफरा तफरी का माहौल सा बन गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार ने बताया कि शहर के तमाम दुकानों पर छापेमारी जारी रहेगी। त्यौहारों के चलते मिलावटखोर सक्रिय हैं। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मान सिंह निरंजन, जी एस वर्मा के अलावा सुभाष व छेदालाल साथ में रहे।