बाल विज्ञान प्रदर्शनी में माडल प्रस्तुत कर छात्रों ने दिखाया हुनर

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सीपी विद्यानिकेतन इण्टर कालेज में जिला स्तरीय ‘‘बाल विज्ञान ‘‘प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को निखारा। सूचना एवं शिक्षा प्रौद्योगिकी पर बनाये गये माडल को काफी सराहना मिली।
सीपी विद्या निकेतन में 40वीं जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सीपी विद्यानिकेतन, शकुन्तला देवी, ज0रा0ई0का0 फतेहगढ़, कनौडिया इण्टर कालेज, जीजीआईसी फतेहगढ़ विद्यालयों के करीब पांच दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्राकृतिक संसाधन एवं उनका संरक्षण, परिवहन एवं संचार, सूचना एवं शिक्षा प्राद्यौगिकी, सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण तथा गणितीय एवं उपविषयों पर बनाये गये मॉडलों के बारे में विद्यालय की निदेशक एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष डा0 मिथलेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य पीरथ एवं योगेश तिवारी उपप्रधानाचार्य आरके वाजपेयी,मुन्नालाल गुप्ता  अतिथियों ने प्रतिभागियों से जानकारी ली, साथ ही अच्छे मॉडल बनाने वालों की सराहना भी की। निर्णायक की भूमिका एस.एन.एम.इण्टर कालेज के प्रवक्ता दुर्वेश सागर, सीपीवीएन के उपप्रधानाचर्य डा0 एनडी सिंह तथा शकुन्तला देवी बालिका इण्टर कालेज के प्रवक्ता अवध किशोर ने बारीकी से मॉडलों का निरीक्षण कर निर्णय दिया।

इस दौरान डा0 मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि दो सैकडा से अधिक विद्यालयों वाले जनपद में आधा दर्जन विद्यालयों का भाग लेना चिन्तनीय है। उन्होंने नौनिहाल वैज्ञानिकों को सराहते हुए समाजहित में नयी सोच के साथ आगे आने का आहवान किया। इस दौरान डा0 मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती संतोष कालरा, विजय बाबू गुप्ता, अनिल सिंह तोमर, अनुपम मिश्रा, केएल शर्मा, अरूण कुमार, संदेश गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।