सभा स्थल पर नारे लगा रहे कांग्रेसी को केजरीवाल समर्थकों ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रातः से ही केजरीवाल को सुनने के लिए हाथ में तिरंगा लिये लोग ट्रेनों, बसों व निजी वाहनों से यात्रा करते हुए दूर दराज से फर्रुखाबाद पहुंचे तो उनके अंदर अरविंद केजरीवाल को सुनने की जिज्ञासा दिखी। सभा में लोगों का जाना जारी था। सभा स्थल लगभग भर सा गया था। सभा स्थल जाने के लिए पुलिस ने एक बैरियर लगारखा था। जहां आने जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा था। तभी एक कांग्रेसी ने सलमान की जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। गुस्साये केजरीवाल समर्थकों ने उसे जमकर धुन दिया।

घटना तकरीबन दोपहर 1 बजे की है , जब अरविंद केजरीवाल मंच पर पहुंचने वाले थे। सभा स्थल के लिए जाने वाले रास्ते में बैरियर लगा हुआ था। पुलिस की चुस्त व्यवस्था पहले ही कांग्रेसियों के मंसूबों को धूल में मिला चुकी थी। लेकिन तभी एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग अचम्भे में पड़ गये। जहां एक तरफ अरविंद समर्थक नारे लगा रहे थे कि गली गली में शोर है, सलमान खुर्शीद चोर हैं, एक दो तीन चार बंद करो यह भ्रष्टाचार। अरविंद को सुनने वाले जत्था का जत्था सभा स्थल की तरफ बढ़ रहा था तभी अचानक भीड़ के अंदर से एक आवाज आयी सलमान खुर्शीद जिंदाबाद, इकहरे बदन का एक युवक जोर से सलमान के समर्थन में केजरीवाल के समर्थकों के बीच नारेबाजी कर रहा था। जिसको देखकर आईएसी कार्यकर्ता आग बबूला हो गये और उन्होंने उसकी जमकर पिटायी कर दी। हालांकि पिटने के बाद  कांग्रेसी युवक जैसे तैसे भीड़ से बचकर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह उनकी पहुंच से काफी दूर निकल गया था। इसके बाद जैसे तैसे मामले को रफा दफा किया गया।