फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की जनसभा के विरोध को किसी भी दृष्टि से उचित नहीं ठहराया जा सकता। इस प्रकार के क्रिया कलापों से हमारा लोकतंत्र कलंकित होता है। सलमान खुर्शीद के समर्थकों को अरविंद से भयभीत होने की क्या आवश्यकता है। वह तो अपनी बात रखने आ रहे हैं।
पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। केजरीवाल सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र में अपनी बात कहने आ रहे हैं। इससे श्री खुर्शीद व उनके समर्थकों को भयभीत होने की क्या आवश्यकता है। केजरीवाल द्वारा उठाये गये मुद्दों पर कांग्रेसियों को स्वयं अपनी जनसभा आयोजित कर स्थिति स्पष्ट कर निर्णय लोकतंत्र की स्वस्थ परम्पराओं के अनुरूप जनता पर छोड़ देना चाहिए।
श्री दीक्षित ने कहा कि सलमान खुर्शीद समर्थकों के तौर तरीकों से यही लगता है कि उन्हें जनता पर भरोसा नहीं है। कुल मतदाताओं के मात्र 13 प्रतिशत मत पाकर सत्ता सुख भोग रहे विदेश मंत्री और उनके समर्थकों का भय भले ही उचित हो लेकिन केजरीवाल की सभा का विरोध किसी भी दृष्टि में उचित नहीं है।