फर्रुखाबाद: अनुशासन ही किसी संस्था या संगठन को महान बनाता है। यह किसी बहुत बड़े विचारक ने कहा है। लेकिन जब अनुशासन ही न हो तो फिर संगठन में मतभेद पैदा होना स्वाभाविक है। ऐसा ही इस समय जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहा है। मण्डल चुनाव को लेकर इस समय जनपद में खींचातानी मची हुई है। कभी चुनाव निरस्त हो रहे हैं तो दूसरे ही पल आदेश आता है कि चुनाव कराये जायेंगे। भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवओंकारनाथ पचौरी ने बीते कुछ दिनों पूर्व ही मण्डल के चुनाव पर रोक लगा दी थी। जिसकी मुख्य बजह पार्टी में असंतुष्टों का दबाव बताया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को आये पचौरी के वयान ने मण्डल एवं स्थानीय समितियों के चुनाव प्रारंभ किये जाने की बात की गयी है।
बीते कुछ दिनों पूर्व मण्डल चुनाव अधिकारी के पद से भारतीय जनता पार्टी के कुछ बड़े नेता हटा दिये गये थे। जिससे पार्टी में असंतुष्टों की संख्या ज्यादा हो गयी थी। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिव ओंकारनाथ पचौरी ने मण्डल व बार्डों के चुनाव भी रोक दिये थे। मंगलवार को पुनः चुनाव कराये जाने की घोषणा पचौरी ने कर दी। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि असंतुष्टों के दबाव में भाजपा का मण्डल चुनाव मखौल बन चुका है। निर्वाचन अधिकारी पचौरी ने कहा कि मण्डल व स्थानीय समितियों (ग्राम सभा एवं बार्ड) के चुनाव प्रारंभ कराने की घोषणा पुनः कर दी गयी है। मण्डलों के चुनाव 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवम्बर तक करा दिये जायेंगे।
वहीं प्रदेश चुनाव अधिकारी स्वतंत्र देव सिंह ने जिला संयोजक डा0 भूदेव सिंह राजपूत को संगठन चुनाव में सहयोग कर शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
याकूतगंज सहकारी समिति पर बीजेपी का पुनः कब्जा
फर्रुखाबाद: याकूतगंज में साधन सहकारी समिति के चुनाव में पुनः भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया। सहकारी समिति के चुनाव में याकूतगंज के अध्यक्ष पद पर अमित देव सिंह यादव, उपाध्यक्ष नंदकिशोर कटियार निर्विरोध चुनाव जीते।
सहकारी समिति में हुए चुनाव में भाजपा ने पुनः अपना कब्जा जमाते हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को निर्विरोध जीत दिला दी। जिसमें अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक भूदेव सिंह राजपूत के भतीजे अमित देव सिंह राजपूत ने कब्जा बरकरार रखा वही उपाध्यक्ष पद पर बढ़पुर के मण्डल उपाध्यक्ष नंदकिशोर कटियार ने निर्विरोध चुनकर बाजी मारी। पिछले चुनाव की बात करें तो भूदेव राजपूत के सगे भाई विष्णुदेव सिंह राजपूत अध्यक्ष बने थे। भारतीय जनता पार्टी ने याकूतगंज साधन सहकारी समिति पर तीसरी बार जीत दर्ज करायी।