फर्रुखाबाद : इन दिनों गैस एजेंसियों द्वारा भरवाए जा रहे केवाईसी ((उपभोक्ता सूचना पत्र)) फार्म को लेकर उपभोक्ताओं के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि केवाईसी फार्म को भरने से लेकर उसे जमा कराना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। गैस एजेंसियों पर प्रति दिन सुबह से ही भीड़ जमा हो जाती है। दो दिन शेष रह जाने के कारण गैस उपभोक्ताओ में अफरा तफरी जैसा माहौल शहर में हो गया था। उपभोक्ताओ को अपना गैस कनेक्शन कट जाने का भय सता रहा था। प्रशासन की तरफ से अब केवाईसी फार्म भरने की अंतिम तिथि ३१ अक्टूबर से बढ़ाकर १५ नवम्बर कर दी गयी है।
विदित हो कि सरकार द्वारा सब्सिडी वाले सिलेण्डरों को सीमित किये जाने से गैस एजेंसियां अपने उपभोक्ताओ की जांच के लिए उपभोक्ता सूचना पत्र भरवाने में जुट गयीं। वहीं उपभोक्ताओ को निर्देश जारी कर दिये गये कि यदि उन लोगों ने केवाईसी फार्म समय से नहीं भरा तो उनका कनेक्शन कटना तय है। जिससे शहर के उपभोक्ता गैस एजेंसियों पर प्रति दिन भारी मात्रा में पहुंच रहे थे। ३१ अक्टूबर अंतिम तिथि होने से फार्म लेने के लिए उपभोक्ता इधर उधर भटक रहे थे। कई उपभोक्ता तो गैस जांच के लिए जरूरी कागजात पेनकार्ड, राशनकार्ड, पहचान पत्र इत्यादि न होने से पहचान के लिए कागजात बनवाने तक में जुटे हुए हैं। गैस एजेंसियों पर भारी भीड को देखते हुए अब केवाईसी के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि ३१ अक्टूबर से बढ़ाकर १५ नवम्बर कर दी गयी है। अब उपभोक्ताओ को १५ दिन और मिल जाने से राहत की सांस ली है। वहीं गैस एजेंसी मालिकों का भी मानना है कि अभी काफी एसे उपभोक्ता रह गये हैं। जिन्होंने अभी तक केवाईसी फार्म जमा नहीं कर पाये हैं।