फर्रुखाबाद: सलमान खुर्शीद व अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे द्वन्द ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक तरफ सलमान खुर्शीद को केन्द्र सरकार द्वारा विदेश मंत्री का पद दे दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की जनसभा अभी भी कांग्रेसियों के गले की हड्डी बनी हुई है। खुर्शीद के विदेश मंत्री बनने पर कांग्रेसियों ने चौक बाजार पर आतिशबाजी छुड़ाई। जिससे चौक पर अफरातफरी मच गयी। जिससे निकल रहे यात्रियों के कपड़े भी झुलस गये।
सबसे पहले खुर्शीद के विदेश मंत्री बनने पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने शहर के घुमना बाजार पर खुर्शीद के समर्थन में नारेबाजी कर पटाखे छुड़ाये और मिठाइयां बांटीं। इस दौरान पुन्नी ने कहा कि सलमान खुर्शीद को विदेश मंत्री बनाने से उनका कद और बढ़ गया है।
वहीं दूसरी तरफ देर शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सलमान के विदेशमंत्री बनने की खुशी में घुमना से चौक तक पैदल नारेबाजी करते हुए पहुंचे और चौक पर अपनी खुशी का इजहार कुछ इस तरह किया कि वहां अफरातफरी मच गयी। चौक बाजार शाम होते होते ज्यादा ही भीड़ भाड़ से घिर जाता है। नारेबाजी करते हुए पहुंचे कांग्रेसियों ने अचानक धमाकेदार पटाखों में आग लगा दी। आग लगने से उसकी चिंगारियां दूर दूर तक गिरने लगीं। जिससे चौक पर भगदड़ मच गयी। भगदड़ में कई बाइकें व साइकिल सवार गिर गये। वहीं दूसरी तरफ पटाखों की चिंगारी से निकल रहीं कई महिलाओं के कपड़े भी झुलस गये। कांग्रेसियों ने पटाखे छुटाकर चौक पर लड्डू भी बांटे और नारेबाजी की।
शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में कन्हैया गुप्ता, ईश्वरदयाल सैनी, जानकी शुक्ला, प्रमोद जैन, विजय, वरुण शुक्ला, जानकी शाक्य, सत्येन्द्र शाक्य, वाहिद अली खां, राजेश सारस्वत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के साथ कौशलेन्द्र सिंह लालू, जीतू मिश्रा, प्रदीप राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।