बीजेपी की बार्डों के चुनाव की तारीखें घोषित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के फर्रुखाबाद नगर मण्डल में बार्डों के चुनाव अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी।

चुनाव अधिकारियों द्वारा दिये गये बार्डों के चुनाव कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी दिलीप भारद्धाज ने बार्ड संख्या 4 में 30 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। चुनाव प्रक्रिया कालका प्रसाद के निवास स्थान पर सम्पन्न करायी जायेगी। इसके अलावा सभी चुनाव कार्यक्रम 30 अक्टूबर को ही अपने अपने बार्ड में चुनाव अधिकारी करवायेंगे। बार्ड संख्या 5 में नीरज कटियार के आवास पर हिमांशु गुप्ता चुनाव सम्पन्न करायेंगे। बार्ड संख्या 8 में चित्रा अग्निहोत्री के स्कूल में गंगा नगर कालोनी में डा0 महिपाल ंिसंह चुनाव सम्पन्न करायेंगे। बार्ड संख्या 9 का उत्सव भवन बढ़पुर में चुनाव अधिकारी दिलीप भारद्धाज चुनाव सम्पन्न करायेंगे। बार्ड संख्या 11 का महाकाल मंदिर के निकट प्रबल त्रिपाठी चुनाव सम्पन्न करायेंगे। बार्ड संख्या 14 में शंकर जी के मंदिर में रूपेश गुप्ता चुनाव सम्पन्न करायेंगे। बार्ड संख्या 17 में वेदान्त पैलेस के पास आवास विकास पार्क में चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र वर्मा चुनाव सम्पन्न करायेंगे। बार्ड संख्या 28 में सुधीर शर्मा के आवास पर चित्रा अग्निहोत्री चुनाव सम्पन्न करायेंगे। बार्ड संख्या 34 में कालेश्वरनाथ पुस्तकालय कटरा नुनहाई में अशोक वर्मा चुनाव करायेंगे। बार्ड संख्या 35 में प्रबल त्रिपाठी ने दुर्गा मंदिर गणेश प्रसाद स्ट्रीट चुनाव स्थल निर्धारित किया है। वहीं बार्ड संख्या 1 में विकास वाल्मीक के आवास अंधेरी बाग में हिमांशु गुप्ता चुनाव सम्पन्न करायेंगे।

बढ़पुर पूर्वी मण्डल का चुनाव सायं 4 बजे सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित धर्मेन्द्र कटियार के आवास पर होगा।