डीजल आपूर्ति ठेका विवाद में मोबाइल टावरों पर तोड़फोड़ के बाद एक दर्जन लोग असलहों सहित हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निजी मोबाइल कंपनियों के टावरों पर डीजल आपूर्ति ठेके के विवाद में शनिवार से लेकर आज तक लगभग एक सैकड़ा टावरों पर मारपीट व तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने दो बुलेरो गाड़ियों पर सवार एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इनके पास से दो तमंचे व दस कारतूस भी बरामद हुए हैं।

विदित है कि एयरटेल, आइडिया व वोडाफोन कंपनियों के मोबाइल टावरों पर डीजल आपूर्ति का ठेका इंडस कंपनी के पास है। इंडस ने कमालगंज मोहम्मदाबाद क्षेत्र के टावरों पर डीजल आपूर्ति का ठेका देवेन्द्र राठौर को दे रखा है। दो माह पूर्व देवेन्द्र राठौर का ठेका समाप्त हो जाने के बाद से अभी तक इंडस कंपनी अपने संशाधनों से सीधे डीजल आपूर्ति कर रही थी। हाल ही में इंडस कंपनी में अब यह ठेका बंटी डीजल्स के मालिक आनंद विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू परमार को दे दिया है। ठेका बिट्टू परमार ने डीजल आपूर्ति का कार्य शनिवार से ही प्रारंभ किया था।

इंडस कंपनी के ओ एस डी वी के पाण्डेय ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में शिकायत की थी कि शनिवार से लेकर अभी तक उनके विभिन्न टावरों पर अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ व टावर मैकेनिकों से मारपीट की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग एक सैकड़ा टावर तोड़फोड़ के कारण बंद पड़े हैं और लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दो बुलेरो पर सवार एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बुलेरो सवार लोगों के पास से दो तमंचे व 10 कारतूस भी बरामद किये गये हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना की एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।