बहू को बदनीयती से दबोचने का विरोध करने पर ससुर पर फायर झोंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कहते हैं हवस जब हावी होती है तो आदमी की सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है और वह सिर्फ हवस की आग में अंधा होकर गलत कर बैठता है। ऐसी ही एक घटना में गांव में पतेल काट रही एक महिला को उसके ही गांव के एक युवक ने दबोच लिया। परिजनों को सूचना मिली तो मामला मारपीट पर आ गया। बबाल बढ़ने पर आरोपी युवक ने पहले तो महिला के ससुर सहित चार को बुरी तरह से पीटा और बाद में फायर झोंक कर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कटरी धर्मपुर निवासी महिला शायरावानो पत्नी फारुख गांव से कुछ दूर सरकारी जमीन पर खड़ी पतेल काट रही थी। महिला के ससुर हनीफ का आरोप है कि गांव के ही मोहम्मद हसन ने उसे बदनीयती से दबोचने का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर हसन ने उसे बुरी तरह से मारापीटा। जिसकी जानकारी महिला के पति फारुख व ससुर हनीफ को हुई तो वह लोग उसका विरोध करने लगे। हवस में अंधे हसन ने पहले महिला के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की और बाद में फायर झोंक दिया। मारपीट में महिला के ससुर हनीफ पुत्र नवाजी के अलावा इदरीश पुत्र शरीफ, शरीफ पुत्र शेर अली, जागीर पुत्र शेर अली घायल हो गये। हनीफ ने आरोप लगाया कि मोहम्मद हसन ने अपने 315 बोर के देशी तमंचे से एक फायर किया। एक फायर हसन के लड़के जालशन ने देशी रायफल से किया। इनके साथ में ही हसन अली पुत्र मोहम्मद सागिर व असलम भी थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने चारो घायलों का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।