आर आर सी में अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र चढ़ा किया शहीदों को नमन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट सेन्टर के करियप्पा काम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में कर्नल राजेश पाणिकर ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने साथियों का बलिदान भूलना नहीं चाहिए।

सिख रेजीमेंट के कर्नल राय के नेतृत्व में कश्मीर के युद्ध भूमि में उतरी अलगाव वादी ताकतों से देश की रक्षा की और कश्मीर को मुक्त कराया। इसी युद्ध में बीरगति पाने वाले अमर शहीदों की याद में शनिवार को करियप्पा काम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहीद बीर सैनिकों को याद कर कर्नल राजेश पाणिकर ने पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि इसी कश्मीर युद्ध में आर आर सी के जवान नायक यदुनाथ को परमबीर चक्र प्राप्त हुआ था। मौके पर मौजूद सैन्य टुकड़ी ने अपने हथियार झुकाकर वीर शहीदों के सम्मान में सलामी दी।

आर्मी में भी बनायी गयी धूमधाम से बकरीद
राजपूत रेजीमेंट सेन्टर की ईदगाह में ईदउल जुहा की नमाज अदा की गयी। जिसमें मौलाना राशिद ने नमाज अदा करायी। लेफ्टिनेंट छोटे खान साहब, सूबेदार मेजर इश्हाक खान, सूबेदार हारुख खान, एनसीओ जावेद खान ने भी नमाज अदा की। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेश पाणिकर ने सभी से गले मिल ईद उल जुहा की बधाई दी व मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद को तोहफा भेंट किया।