बकरीद पर सफाई के दबाव में झुकी पालिका, 90 लाख के भुगतान पर समझौता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दो दिनों से नगर पालिका के सफाईकर्मी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गये थे। जिसको लेकर पालिका व सफाईकर्मियों में कई बार वार्ता भी हुई। लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। एक तरफ सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ पालिका पैसे न होने की बात कहकर उनकी मांगों को मानने से मुकर रही थी। देर शाम एडीएम व सीएम की मौजूदगी में पुनः बैठक की गयी। जिसमें 90 लाख की धनराशि कर्मचारियों के जीपीएफ एरियर के भुगतान हेतु दी जायेगी। इस बात पर सफाईकर्मचारी मान गये और हड़ताल समाप्त कर दी।

दोपहर हुई नगर पालिका अध्यक्ष के पति एमएलसी व पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल के साथ सफाईकर्मचारियों की वार्ता छठे वेतन आयोग का 80 प्रतिशत एरियर जीपीएफ एकाउंट में तत्काल डलवाने की बात पर अटक गयी और कर्मचारी पुनः हड़ताल पर बैठ गये। बकरीद का त्यौहार शनिवार को होने की बजह से अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये और जिलाधिकारी ने अपने पदेन अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर कीमत पर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त किया जाये। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व सीओ सिटी विनोद कुमार के साथ मनोज अग्रवाल ने पहुंचकर पुनः कर्मचारियों से वार्ता शुरू की। लेकिन मुद्दा वही 80 प्रतिशत एरियर जीपीएफ एकाउंट में चाहिए। घंटों चली माथापच्ची के बाद आखिर प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को लाली पाप देकर हड़ताल समाप्त करा दी। एडीएम कमलेश कुमार ने कहा कि 80 प्रतिशत भुगतान तो नहीं हो सकता क्योंकि नगर पालिका के खाते में पैसा नहीं है। लेकिन 40 प्रतिशत का भुगतान किया जायेगा। जिसमें 90 लाख रुपये की धनराशि लगेगी। इस बात पर सफाई कर्मचारी मान गये। एडीएम ने बकरीद को लेकर रात में ही पूरे शहर की सफाई करने के निर्देश सफाई कर्मचारियों को दिये और पालिका अध्यक्ष, ईओ से सफाई कर्मचारियों का वेतन एक नवम्बर तक तथा 40 प्रतिशत एरियर 5 नवम्बर तक दे देने के निर्देश दिये।

जिस पर चेयरमैन पति मनोज अग्रवाल ने सहमति जता दी। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी।