ड्राइविंग लाइसेंस बना स्मार्ट कार्ड

Uncategorized

उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने वाहन चलाने के लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड पर जारी करने के फैसले पर आज मुहर लगा दी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के निर्णय समेत कई फैसले लिये गये। मंत्रिपरिषद में लिये गये निर्णय के मुताबिक अब ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड पर जारी किया जाएगा. साफ्टवेयर आधारित इस लाइसेंस में बायोमैट्रिक्स अंगूठा निशान, फोटो तथा डिजिटल हस्ताक्षर होंगे।

एक अन्य निर्णय में मंत्रिपरिषद ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालयों के शिक्षकों को सेवानिवृत्ति में सत्रान्त लाभ प्रदान किये जाने का फैसला किया है। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने सूबे में पान उत्पादन प्रोत्साहन योजना लागू करने पर रजामंदी दे दी है। इसके तहत प्रदेश के 21 जिलों में पान उत्पादक किसानों को अनुदान देने के साथ-साथ गुणवत्तापरक पान के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाएगा