दस सूत्रीय मांगों को लेकर चेयरमैन से वार्ता विफल सफाईकर्मी हड़ताल पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा अधूरी पड़ी समस्याओं का समाधान कराये जाने को लेकर प्रातः से ही टाउनहाल पर सैकड़ों सफाई कर्मचारी एकत्रित हो गये और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने दोपहर बाद एक बजे सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक बुलायी। लेकिन कई घंटे चली बैठक आखिर अधूरी मांगें पूरी न कर पाने के चक्कर में विफल हो गयी तो वहीं सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।

सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरिओम बाल्मीक के नेतृत्व में तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक सफाईकर्मचारी टाउनहाल पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि 2009 से 2011 का बोनस जीपीएफ एकाउंट में जमा नहीं किया गया तथा अस्थाई कर्मचारियों की एनएससी नहीं बनायी गयी। छठे वेतन आयोग का 80 प्रतिशत एरियर जीपीएफ एकांउट में डलवाने के अलावा अन्य कई मांगें कर्मचारियों ने चेयरमैन वत्सला अग्रवाल व एमएलसी मनोज अग्रवाल के सामने रखीं।

चेयरमैन अन्य मांगों को मानने के लिए लगभग तैयार हो गयीं। लेकिन 80 प्रतिशत ऐरियर जीपीएफ एकाउंट में डलवाने के लिए उन्होंने असमर्थता जतायी। जीपीएफ एकाउंट में सभी कर्मचारियों का एरियर डलवाने में सवा तीन करोड़ की रकम लगेगी और नगर पालिका के खाते में मात्र एक करोड़ रुपये ही है। इस बजह से कर्मचारियों को 80 प्रतिशत एरियर जीपीएफ में तत्काल नहीं डलवाया जा सकता। जिस पर कर्मचारी विफर गये और उन्होंने कहा कि जब तक 80 प्रतिशत ऐरियर जीपीएफ एकाउंट में नहीं आयेगा तब तक सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। काफी देर चली मंत्रणा अंत में विफल हो गयी।

इस सम्बंध में चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने कहा कि वह सफाई कर्मचारियों की 80 प्रतिशत ऐरियर जीपीएफ एकाउंट में डालने में सक्षम नहीं है। मार्च तक नगर पालिका के पास पैसा आने पर ही भुगतान किया जा सकेगा। हड़ताल के सम्बंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल संविदा कर्मी काम पर लगे हैं और वह अपना काम कर रहे हैं। बाकी धरने पर बैठे कर्मचारियों से बात चल रही है।