प्रेमी को प्रेमिका के पिता ने घर बुलाकर धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरीगेट निवासी सर्वेश सक्सेना ने अपने मोहल्ले के ही एक युवक को घर पर बुलाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी और पीटने के बाद चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक शांतीनगर कादरीगेट निवासी रामऔतार का पुत्र टीटू शर्मा से सर्वेश की पुत्री के साथ तकरीबन तीन वर्ष पुराना प्रेम प्रसंग चल रहा है। हालांकि टीटू की शादी भी हो चुकी है और उसके एक बच्चा भी है। इसके बावजूद भी टीटू सर्वेश की पुत्री से पूरे पूरे दिन फोन पर बातचीत करता रहता था। जिसके चलते टीटू के पिता ने कई बार टीटू की पिटायी की। जिसकी जानकारी सर्वेश को भी दी। लेकिन दोनो के बीच की दूरियां बढ़ने की बजाय करीब आ गयीं। यह बात सर्वेश को नागवारा गुजरी और उसने बुधवार शाम टीटू को फोन कर अपने घर बुलाया। घर पर पहुंचते ही उसकी जमकर पिटायी कर दी और चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को सौंप दिया। दोनो पक्ष कादरीगेट चौकी पहुंचे। जहां से शहर कोतवाली लाया गया। जहां पहले तो समझौते का प्रयास होता रहा। लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस ने टीटू का मेडिकल परीक्षण कराया है। कादरीगेट चौकी इंचार्ज सालिगराम वर्मा ने बताया कि सर्वेश द्वारा टीटू पर लगाया चोरी का आरोप गलत है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।