राम रावण का युद्ध आज, शाम को होगा वध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से शहर में चल रही रामलीला अब अंतिम दौर में पहुंच रही है। बुधवार शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लंका पति रावण का वध कर सीता को उसके चंगुल से आजाद करायेंगे।

शहर क्षेत्र के क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में 50 फुट ऊंचा रावण का पुतला दहन के लिए तैयार खड़ा है। दोपहर बाद से ही क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें सजा लीं। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से लोग भी क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में पहुंचने शुरू हो गये। प्लास्टिक के धनुष, तलवार व गधा इत्यादि बेचने वाली दुकानें विशेष रूप से लगायी गयीं। रावण का युद्ध शाम तकरीबन 6 बजे क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में देखने लायक होगा। जिसमें घोर संग्राम के बाद भगवान राम असत्य के प्रतीक रावण का वध करके संसार को शाप से मुक्ति दिलायेंगे।

पुलिस प्रशासन भी मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए तैयार कर दिया गया है। पर्याप्त मात्रा में महिला कांस्टेबल के अलावा भारी पुलिस बल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु तैनात किये गये हैं।