जहरखुरानी ने सर्राफा व्यापारी के उड़ाये ढाई लाख के जेबर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी सर्राफा व्यापारी विजय कुमार वर्मा पुत्र महेशचन्द्र के बीते दिन जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाकर उसके पास से ढाई लाख रुपये व जेबर उड़ा दिया। बस परिचालक सर्राफा व्यापारी को खिमशेपुर में उतारकर चला गया।

जानकारी के मुताबिक विजय कुमार वर्मा की खिमशेपुर में ओम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जहां वह प्रतिदिन रोडवेज बसअड्डे से बस द्वारा खिमशेपुर जाता आता है। बीते सोमवार को भी वह ठीक समय पर खिमशेपुर पहुंचा। दुकान खोलने से कुछ समय बाद उसकी दुकान पर ग्राहक आ गये। जिन्होंने चूड़ी व हार खरीदने की इच्छा जाहिर की। विजय कुमार ने बताया कि उस समय तैयार माल उसकी दुकान पर नहीं था। जिससे वह बस द्वारा पुनः फर्रुखाबाद आया। वयाना के तौर पर ग्राहक ने उसे पांच हजार रुपये भी दिये। फर्रुखाबाद आकर विजय कुमार ने शिव पूजा ज्वैलर्स से आठ चूड़ी व दो हार लिये और उन्हें एक बैग में रखकर बेबर डिपो की बस में बैठ गये। विजय के अनुसार वह परिचालक के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठा था। उसी के पास दो अन्य व्यक्ति भी बैठे थे। जिन्होंने सिग्रेट पीना शुरू की। सिग्रेट का धुआं विजय को अजीब सा लगा। गाड़ी अभी बस अड्डे से आवास विकास तक ही आ पायी थी कि विजय कुमार पूरी तरह बेहोश हो गया। बेहोश होने के बाद बस के परिचालक ने खिमशेपुर में उसे कुछ लोगों को बुलाकर उतार दिया और चलता बना। कई घंटे बेहोश रहने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर विजय कुमार को आवास विकास के एक चिकित्सक के यहां भर्ती किया गया था। मंगलवार को इस सम्बंध में कोतवाली फर्रुखाबाद में विजय कुमार वर्मा ने तहरीर दी।