कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता येदुरप्पा ने पार्टी से अलग होने का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संबंधों में आई दरार के बीच उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीजेपी से मेरा कोई रिश्ता नहीं है। येदुरप्पा ने कहा है कि वो 10 दिसंबर को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर देंगे। येदुरप्पा के इस ऐलान से दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।
अवैध खनन के आरोप में घिरे येदुरप्पा से पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री की कुर्सी वापस ले ली थी। इसके बाद से येदुरप्पा लगातार बीजेपी पर खुद को वापस मुख्यमंत्री बनाए जाने का दबाव बना रहे थे। इसी दबाव की वजह से सदानंद गौड़ा को भी बीजेपी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर जगदीश शेट्टार को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई थी। लेकिन अब येदुरप्पा ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दक्षिण भारत में बीजेपी के आधार को बड़ा झटका दिया है।