तीन बीडीओ को सौंपा गया मनरेगा का अतिरिक्त चार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद ने मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के लिए जनपद के तीन बीडीओ को मनरेगा का अतिरिक्त चार्ज दिया है। जिसके लिए सीडीओ ने तीनो बीडीओ को निर्देश जारी कर कहा है कि मनरेगा कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

विकासखण्ड कमालगंज, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद से बीडीओ के स्थानांतरण हो जाने के बाद से तीनो ब्लाकों में विकासखण्ड अधिकारी नहीं थे। जिससे मनरेगा कार्य लगातार पिछड़ते जा रहे थे। तीनो ब्लाकों में मात्र सहायकों के भरोसे विकास कार्य कराये जा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद ने राजेपुर के बीडीओ देवेन्द्र सिंह को कमालगंज का, कायमगंज के बीडीओ हरिशरण को शमसाबाद का, बढ़पुर ब्लाक के बीडीओ को मोहम्मदाबाद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी जगह मनरेगा कार्यों में कोई शिथिलता न बरती जाये। जिससे विकास कार्यों में तेजी लायी जा सके।