बीएलओ को पिछला मानदेय न मिलने पर एफआईआर की चेतावनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले चुनाव में लगाये गये बीएलओ को अभी तक उनका पुराना मानदेय नहीं दिया गया। जिसके चलते डीएम ने तहसीलदार की जमकर क्लास लगायी और कहा कि दो दिन के अंदर अगर मानदेय नहीं मिला तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी।

मतदाता मेले में जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक शिवकुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दी कि किसी भी बीएलओ को पुराना मानदेय का पूरा भुगतान नहीं किया गया और काम पूरा लिया जा रहा है। इतना सुनते ही जिलाधिकारी भड़क गये और उन्होंने तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी को तलब कर दिया। उन्होंने तहसीलदार से मानदेय न मिलने का कारण पूछा। जिस पर तहसीलदार ने कहा कि शीघ्र मानदेय उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसी बात को लेकर जिलाधिकारी ने तहसीलदार की जमकर क्लास लगा दी और कहा कि दो दिन के अंदर अगर पुराना मानदेय नहीं दिया गया तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। जिलाधिकारी के हड़काने के बाद तहसीलदार ने अपने ही बाबू मनमोहन ंिसह को बुलाया और कहा कि अभी तक मानदेय क्यों नहीं मिला। इसकी पूरी जानकारी उन्होंने मांगी। सभी बीएलओ ने जिलाधिकारी से मानदेय न मिलने की शिकायत की।