मतदाता मेले में अनुपस्थित बीएलओ के डीएम ने दिये वेतन रोकने के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने मतदाता मेले में पहुंचकर पहले तो सभागार में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित किया। तत्पश्चात उन्होंने मेले में आये बीएलओ से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कई बीएलओ मतदाता बनने के लिए दिये गये फार्मों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाये। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं निरीक्षण के दौरान कई टेबिलों पर सम्बंधित बीएलओ अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिये।

श्री स्वामी ने मतदाता मेले में पहुंचकर बीएलओ की उपस्थिति व उनके अभिलेख का परीक्षण करने पहुंचे। नरायनपुर बूथ के सहायक अध्यापक आशुतोष से उन्होंने मतदाता फार्मों को भरने व जमा करने के बारे में पूछा। जिस पर वह सटीक उत्तर नहीं दे सके। फार्म के साथ में लगी स्लिप मतदाता को भरकर देने की अनियमितता भी पायी गयी। इसके साथ ही शिक्षामित्र किरन गौतम जोकि बूथ संख्या 59 पर बीएलओ हैं। जिलाधिकारी ने उनसे पूछा कि कब तक 18 वर्ष तक पूर्ण कर चुका व्यक्ति अपना वोट बनवा सकता है। जिस पर शिक्षामित्र बगलें झांकने लगीं। डीएम ने इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की और ठीक से काम करने की हिदायत देकर मामला आगे बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान कई टेबिलों पर बीएलओ नदारत दिखे। जिस पर डीएम ने अनुपस्थित बीएलओ का वेतन रोकने के निर्देश दिये।