बीएलओ लायें अपने काम में तेजी: जिलाधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएलओ का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिसको वह तेज करें। जिससे निर्धारित तिथियों तक सभी का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।

बद्री विशाल डिग्री कालेज में लगाये गये मतदाता मेले में पहुंचे जिलाधिकारी श्री स्वामी ने कहा कि शतप्रतिशत वोट बनना अनिवार्य है। अगर मतदाता बूथ पर नहीं पहुंच पा रहा है तो वह आन लाइन भी अपना मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि जनता को इस बात से अवगत कराया जाये कि कौन सा बीएलओ कहां बैठा है। मतदाताओं से उन्होंने कहा कि वह स्वयं अपने परिवार का तो वोट बनवायें ही साथ ही पड़ोसी, रिश्तेदार को भी इसमें मदद करें। सभी मिल जुल कर काम करें। तभी इस लक्ष्य की प्राप्ति हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि अगर मतदाता मतदान कार्यक्रम में सहयोग नहीं कर रहे तो इसका मतलब वह महायज्ञ में सहयोग नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2013 को जो व्यक्ति 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं वह मतदाता बनने की पात्रता रखते हैं।

इस दौरान एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी, कालेज प्रबंधक विनोद दुबे आदि लोग मौजूद रहे।