शिक्षणेत्तर संघ ने जिला सम्मेलन को सफल बनाने की बनायी रणनीति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की तरफ से 31 अक्टूबर को मोहनलाल शुक्ला इंटर कालेज में शिक्षकों के होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। असहयोग करने वाले पदाधिकारियों को बिना नोटिस दिये हटा दिया जायेगा।

बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश निराला ने कहा कि 31 अक्टूबर को होने वाले जिला सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विशेष अवकाश प्रदान करने का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने जारी कर दिया है। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर ने कहा कि सम्मेलन में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गयीं। जिला सम्मेलन में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नरायण मिश्रा ने कहा सम्मेलन में सहयोग न करने वाले पदाधिकारियों को हटा दिया जायेगा।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री जागेश्वर प्रसाद राजपूत, संजीव कुमार सिंह , सुरेन्द्र सिंह, सुरेश चन्द्र यादव, उमानंद, रायपाल, निर्मल सिंह, अश्वनी कुमार, सुभाषचन्द्र यादव, नरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, श्रीकृष्ण, अरविंद कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।