इन्ट्रा आर्मी स्कूल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में इलाहाबाद चैम्पियन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित ब्रम्हदत्त स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय इन्ट्रा आर्मी खेलकूद प्रतियोगिता में इलाहाबाद की टीमें विजयी रहीं। इसके साथ ही इलाहाबाद की टीमें चैम्पियन घोषित कर दी गयीं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एएस रावत ने कहा कि बालकों के चतुर्मुखी विकास को खेल आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अध्ययन के साथ साथ स्वस्थ खिलाड़ी के रूप में भी अपनी पहचान बनानी चाहिए। जीतने हारने से अधिक महत्वपूर्ण प्रतिभागिता होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक विकसित होता है।

प्रतियोगिता में लड़कों के सिंगल मैच में इलाहाबाद के सुमित तोमर, गर्ल्स सिंगल में इलाहाबाद की प्रियंका चौधरी, लड़कों के डबल में इलाहाबाद के धीरज सिंह, गर्ल्स डबल्स में प्रियंका चौधरी तथा मिक्सड डबल्स में इलाहाबाद के सुमित तोमर ने जीत हासिल की। आयोजकों की तरफ से सभी जीते व रनर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अनूप अग्रवाल, एस पी सिंह, जे के मिश्रा ने रेफरी की भूमिका अदा की।

इस दौरान आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू राजे ने सभी आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेण्ट कर्नल बी एस ढिल्लन, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष जैन, कर्नल के एस झाला, लेफ्टिनेंट कर्नल के एस कुमार, अरविंद कुमार मिश्र, एन डी प्रसाद, शिव पाल सिंह, अनूपा अग्निहोत्री, सुमन सक्सेना, शबनम सिंह, जितेन्द्र कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 कुन्दन कुमार श्रीवास्तव ने किया।