फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फर्रुखाबाद संभावित दौरे देखते हुए उनके सभा स्थल को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने क्रिश्चियन मैदान का पुनरीक्षण किया।
कन्या विद्या धन व बेरोजगारी भत्ते के वितरण हेतु मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फर्रुखाबाद में संभावित दौरा होने की बात को लेकर प्रशासन कई दिनों से सभा स्थल, हैलीपैड व पार्किंग की जगह तलाशने में जुटा रहा था। हालांकि जगह चयन तो बीते दि नही कर लिया गया था। जिसमें क्रिश्चियन कालेज मैदान में मुख्यमंत्री का सभा स्थल और मैदान के पास में ही लगे खेतों में दो हैलीपैड बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा आवास विकास मैदान, आईटीआई मैदान, बढ़पुर चर्च मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने मंगलवार को पुनः सीएम के दौरे के चलते क्रिश्चियन मैदान का पुनरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम भगवानदीन वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन, सीडीओ ईश्वरीय कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।