एफडीआई से बेरोजगार हो जायेंगे 40 करोड़ खुदरा व्यापारी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कहा गया कि यदि देश में केन्द्र सरकार एफडीआई लाती है तो 40 करोड़ खुदरा व्यापरियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। भविष्य में व्यापारी बेरोजगार हो जायेंगे।

व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए आधा सैकडा से अधिक वाहनों एवं बाइकों पर सवार होकर व्यापारी नेता नगर के पुलगालिब पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने नेता बनवारी लाल कंछल का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके बाद एक खुली चार पहिया वाहन में वे अन्य वरिष्ठ व्यापारी नेताओं के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सम्मेलन स्थल सीपी गेस्ट हाउस पहुंचे।

सीपी गेस्ट हाउस जटवारा रोड कायमगंज के विशाल हॉल में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एक सम्मलेन आयोजित किया गया। जिसमें पधारे प्रमुख अतिथि बनवारी लाल कंछल ने सभी व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। बिजली भी ठीक से नहीं मिल रही है। वहीं सरकार द्वारा एक नबम्बर से बिजली के मूल्य में बढोत्तरी की जा रही है। वहीं एफडीआई को लेकर व्यापारी नेताओं ने कहा कि देश में केन्द्र सरकार ने लगभग 161 विदेशी कम्पनियों को व्यापार करने की अनुमति प्रदान की है। जिससे हमारे देश के खुदरा व्यापार पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। देश में लगभग 40 करोड़ लोग खुदरा व्यापार से जुड़े हुए हैं।

श्री कंछल ने बताया कि केन्द्र सरकार यदि हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग एक जुट होकर 20 नबम्बर को लखनऊ में एफडीआई के विरोध में हल्ला बोल करेंगे। इसके बाद 21 नबम्बर को एक व्यापारियों का विशाल सम्मेलन गाजियाबाद में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान व्यापारी नेता अनुपम अग्रवाल, इस्लाम चौधरी, बंटी सरदार, मनोज कौशल, राकेश अग्रवाल, धर्मपाल गुप्ता-एटा, राजेश गुप्ता-बदायूं, मदनजी लाल- हाथरस, संजय गुप्ता, आरिफ परवेज, अमितसेठ, विशेश्वरदयाल, रश्मी दुबे आदि लोग मौजूद रहे।