दुकान व घर से चोरों ने उड़ाये लाखों के नगदी व जेबर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास चौकी के अन्तर्गत मोहल्ला बढ़पुर निवासी राजेन्द्र वर्मा पुत्र स्व बांकेबिहारी के घर पर चोरों ने बीती रात लाखों रुपये के जेबर व नगदी उड़ा दी और रफूचक्कर हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र वर्मा के घर पर घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे के अंदर रखे तकरीबन दो लाख रुपये के जेबर व 55 हजार रुपये नगद उड़ा दिये। सूचना होने पर राजेन्द्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना के सम्बंध में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

मोबाइल शाप का ताला तोड़ लाखों का सामन उड़ाया
शहर कोतवाली क्षेत्र के खतराना स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने बीती रात शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित मोबाइल व कम्प्यूटर उड़ा दिये। सूचना पुलिस को दी गयी है।

दुकान मालिक सुबोध सिंह ने बताया कि चोरों ने बीती रात उसकी मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ा और दुकान के अंदर रखा कम्प्यूटर, मोबाइल चिपें, इन्वर्टर, बैटरी, 12 नये मोबाइल, एक लेमिनेशन मशीन सहित नगदी भी उड़ा दी। सूचना पर उसने मामले की जानकारी की और पुलिस को इस बावत अवगत कराया। सुबोध ने बताया कि चोरों ने तकरीबन सवा लाख का माल उड़ा दिया।