शोभायात्रा के लिए भोलेबाबा कमेटी ने की बैठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जय भोलेबाबा कमेटी ने चतुर्थ भव्य शोभायात्रा व आठवां विशाल भण्डारा करने हेतु कमेटी के पदाधिकारियों ने बैठक कर योजना बनायी। जिसमें कहा गया कि कमेटी के समस्त कार्यकर्ता शोभायात्रा के लिए अभी से जुट जायें।

कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी भोले की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा पर विचार विमर्श किया। जिसमें कहा गया कि 16 अक्टूबर को शाम 6 बजे शोभायात्रा बढ़पुर देवी मंदिर से घुमना, साहबगंज चौराहा, नाला मछरट्टा, चौक होते हुए गुरुगांवदेवी मंदिर जायेगी। जिसमें नवमी के दिन गुरुगांवदेवी काली मंदिर के पास भण्डारा किया जायेगा। शोभायात्रा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है।

बैठक में उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, दिलीप द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता टेनी, अमन गुप्ता, अवनीश कनौजिया, दर्शन शर्मा, विपिन बाजपेयी, मनोज दीक्षित, आलोक द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।