अग्रसेन समारोह में आकर्षण का केन्द्र रही सास बहू की जोड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में किये जा रहे समारोह में प्रति दिन अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके चलते शनिवार को भी महिला दिवस कार्यक्रम के तौर पर आयोजित हुए मनोरंजक प्रोग्राम सास बहू की जोड़ी ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया।

10 अक्टूबर को शुरू की गयी अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम में सुबह से ही महिला दिवस को लेकर भागम भाग मची रही। जिसके चलते रंग बिरंगी रंगोली, हरियाली मेंहदी, ढाई तिहर, म्युजिकल चेयर, सास बहू की जोड़ी, भाग भौजी भाग, लेडीज रैम्प शो, रिंग अ रिंग, लेडीज डान्स, दोहा, श्लोक, चौपाई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने अलग अलग तरीके से कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। सास बहू की जोड़ी व रैम्प शो ने अग्रवाल समाज के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। एक सप्ताह तक चलने वाले समारोह का समापन 16 अक्टूबर को आरती व प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा।