नगर अध्यक्ष की बहन का फर्जी प्रमाणपत्र बनाने पर सपाइयों ने एसडीएम को घेरा

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): प्रदेश सरकार ने भले ही पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से 26 विभागों से सम्बंधित सारी योजनाओं को आन लाइन करने के निर्देश दिये हों लेकिन जनपद के अधिकारी व कर्मचारी मिलकर आन लाइन व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटे हुए हैं और अपनी पुरानी खाऊ कमाऊ फर्जीवाड़े को जारी रखना चाहते हैं। इसी के चलते कायमगंज में सपा नगर अध्यक्ष की बहन का ही फर्जी निवास प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। जिस पर सपाइयों ने उपजिलाधिकारी कायमगंज को घेरकर जमकर बबाल किया।

जनपद में लोकवाणी सेन्टरों पर आय जाति निवासी प्रमाणपत्र इंटरनेट पर अपलोड करने का काम शासन स्तर से दिया गया था। लेकिन पूरे जनपद में लोकवाणी सेन्टरों से फार्म अपलोड किये गये लेकिन प्रशासन इन अपलोड किये गये फार्मों को इतनी सुस्ती से जारी कर रहा है कि जरूरतमंद थक हार कर तहसील के ही चक्कर काटने लगते। इसी का फायदा उठाते हुए तहसील कायमगंज में मनुअल रूप से फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का धंधा जोरों पर चलाया जा रहा है। जिसमें नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की बहन कुमारी सुमन यादव पुत्री ओमकार सिंह निवासी सैदपुर पिस्तौर शमशाबाद का प्रमाणपत्र भी फर्जी रूप से जारी कर दिया गया। जब सुमन यादव ने प्रमाणपत्र को इंटरनेट पर चेक करवाया तो प्रमाणपत्र संख्या 29109200754 कुमारी निशा पुत्री विनोद कुमार निवासी भारत नगर मंझना पाया। जिस पर सपा नगर अध्यक्ष व अन्य सपाइयों ने कायमगंज तहसील में पहुंचकर एसडीएम कक्ष में जमकर बबाल काटा।