प्रमाणपत्र को इंटरनेट पर अपलोड न किये जाने के विवाद में पिता पुत्र ने लेखपाल को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को तहसील सदर में मूल निवास प्रमाणपत्र को इंटरनेट पर अपलोड न किये जाने के मामले में युवक का लेखपाल से विवाद हो गया। विवाद में लेखपाल द्वारा युवक से हाथापाई करने पर पिता पुत्र ने लेखपाल को धुन दिया। इसी बीच पहुंचे अन्य तहसील कर्मियों ने पिता पुत्र को पकड़ लिया। बाद में तहसीलदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता करा दिया। घटना दिन भर तहसील में चर्चा का विषय बनी रही।

तहसील कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां एक तरफ जिला प्रशासन आम जनता की सहुलियत के लिए पूरा प्रयास कर रही है वहीं तहसीलकर्मी उसको मटियामेट करने पर उतारू हैं। न आम जनता का काम ठीक से हो रहा है और न ही बगैर पैसे के। बहाना कोई भी हो मकसद सिर्फ एक- घूस और सिर्फ घूस। जिसके चलते आये दिन तहसील परिसर में कर्मचारियों व आम जनता के बीच नोकझोंक चलती रहती है। जिसका जीता जागता उदाहरण दोपहर बाद तहसील परिसर में पुनः अवतरित हो गया। तहसील के कम्प्यूटर कक्ष में पहुंचे पिता पुत्र ने अपना मूल निवास प्रमाणपत्र कम्प्यूटर पर चढ़वाने के लिए मौके पर मौजूद एक लेखपाल से कहा। लेखपाल ने फार्म अपलोड करने में कुछ आना कानी की तो मामला गरमा गया। बातचीत के बाद मामला मारपीट तक पहुंचा। जिस पर लेखपाल ने पिता के साथ आये पुत्र पर हाथ चला दिया। आरोप है कि पुत्र पर हाथ चलते देख पिता से रहा नहीं गया और फिर शुरू हुआ जमकर मारपीट का दौर। मारपीट होते देख तहसील में मेले जैसा माहौल बन गया। जानकारी होने पर तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे पिता पुत्र को बिठा लिया व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे एस आई सूर्यराम वर्मा ने बाद में दोनो पक्षों में समझौता करा दिया।