कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा करने की शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अमृतपुर क्षेत्र के मौजा अलीगढ़ के अल्पसंख्यक ग्रामीणों ने कब्रिस्तान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध कब्जे को हटवाये जाने का भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों ने बताया कि अलीगढ़ के गाटा संख्या 98/0.089 जोकि सार्वजनिक कब्रिस्तान है। जोकि पूर्वजों के समय से सार्वजनिक कब्रिस्तान वक्फ बोर्ड में वक्फ सम्पत्ति के रूप में अंकित है। इसमें हम मुस्लिमों की काफी कच्ची कब्रें बनी हैं। अलीगढ़ निवासी ऊधन, खुशीराम पुत्र बुद्धी, नाथूराम पुत्र माधौ, पूर्व प्रधान फेरू सिंह  आदि दबंग व झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं। इन्होंने कब्रिस्तान की जमीन पर घूरा डालकर व जानवर आदि बांधकर अवैध कब्जा किये हैं। जब इन लोगों से कब्रिस्तान की भूमि को खाली करने को कहा तो मारपीट व झगड़ा फसाद पर आमादा हो गये।

ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की भूमि को खाली कराने की मांग की। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा कि लेखपाल के अलावा किसी अधिकारी से जांच करवायी जायेगी। जिसके बाद कब्रिस्तान की भूमि को शीघ्र ही खाली करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर अमजाद अली, गुलफाम अली, शमसाद अली, मिट्टे, रसीद, लियाकत, मु. समीम, इस्माइल, मो0 रहीस आदि मौजूद रहे।