जननी सुरक्षा योजना: अवैध वसूली में दलालों का बोल बाला

Uncategorized

कायमगंज: सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं से जननी सुरक्षा योजना की चेकों के नाम पर 100-100 रूपये की अवैध वसूली की जा रही है। अस्पताल के गेट पर दलाल चेके लेने आयी प्रसूताओं से चेके दिलाने के नाम पर रूपये की मांग करते है

प्रसूता रेखा देवी पत्नी मदन लाल निवासी कुवंरपुर खास ने मगंलवार को सरकारी अस्पताल में आरोप लगाते हुये बताया कि पिछली 2 अक्टूबर को मुझे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के बाद परिजनों से अस्पताल कर्मचारियों ने 1 हजार रूपयों की मांग की जिसपर परिजनों ने उन्हे काफी अनुनय विनय के बाद 700 रूपये दिये। इसके बाद बाहर से महंगी दवाये भी मंगवाई गई। आज तक मुझे सरकार द्वारा जननीसुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली 1400/- की चैक अभी तक मुझे नही मिली है। अस्पताल के चक्कर काटते काटते परेशन हो चुके है। चैक बांट रहा बाबू कल आना, परसों आना, कह कर टहला देता है। बाबू के आफिस के बाहर खड़े दलाल 100 रूपये की मांग करते है और तुरंत चैक दिलवाने का वादा करते है। जिस प्रसूता ने 100 रूपये का सुविधा शुल्क दे दिया उसको तो यह लोग तुरंत चैक कटवाकर दे देते है। जिस प्रसूता ने सुविधा शुल्क नही दिया उससे यह कह दिया जाता है तुम कल आना अभी खाते में पैसा नही है। खाते में पैसा आयेगा तो तुरंत चैक दे दिया जायेगा।

 

चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि सुविध शुल्क के बारे में कोई जानकारी नही है। अगर कोई कर्मचारी सुविधा शुल्क लेते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।