विद्युत विभाग किसानों से अवैध रूप से वसूल रहा 25 हजार प्रति कनेक्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में किसानों से विद्युत कनेक्शन करने के नाम पर खुलेआम प्रति कनेक्शन जमकर वसूली की जा रही है। किसानों को समर कनेक्शन देने के नाम पर विद्युत विभाग के अधिकारी लूट रहे हैं और जनपद के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि आंख मूदकर बैठे हुए हैं। किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को सौंपा।

किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कमालगंज क्षेत्र में अभी तक समर के कनेक्शन नहीं किये जा रहे थे। लेकिन जबसे शुरू किये गये हैं तब से बिजली विभाग किसानों को लूट रहा है। किसानों से लूटखोरी में सम्बंधित जेई 12 हजार रुपये, बाबू 8 हजार रुपये, स्टोर में माल उठाने पर 5000 रुपये की वसूली की जाती है। जिससे किसानों को लूट से मुक्ति दिलायी जाये।

ग्राम पंचायत खुदागंज में स्थित मुन्नूआ बाबा के मंदिर को दबंगों के कब्जे से बचाया जाये, जनपद में हो रही आर्थिक गणना व जनगणना का कार्य सुचारू रूप से गांवों में चलाया जाये। जिससे भविष्य में किसानों को उनका लाभ मिल सके। विधवा विकलांग पेंशन ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में चयन करायी जाये। जिससे पात्रों को लाभ मिल सके। गैस की कालाबाजारी पर रोक लगायी जाये। रोकी गयी पेंशन पुनः शुरू की जाये। आदि मांगें किसान यूनियन के नेताओं ने की।

इस अवसर पर भाकियू जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शुक्ला, राजबाबू यादव, सुबोध यादव, प्रेमबाबू, रघुवीर, समरपाल, सत्यपाल, इस्माइल हुसैन, लाखन, अहिलकार, शिवराम, राजेश, वेवी यादव, मनोरमा, जितेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश्वर, अजीत प्रताप सिंह, देवेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।