पशु चिकित्सालय की भूमि पर अवैध रूप से बन रही मदरसे की दीवार तुड़वाई

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी में पशु चिकित्सालय की जमीन पर बन रही मदरसे की दीवार को जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने फोर्स के साथ पहुंचकर गिरवा दिया।

जरारी निवासी खालिद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी से पशु चिकित्सालय जरारी में अवैध रूप से बन रही मदरसे की दीवार की शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए उन्होंने तहसीलदार सदर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी को आदेश दिये। श्री चौधरी ने जरारी पहुंचकर मामले की जानकारी की और अवैध रूप से बनी दीवार गिरवा दी।

खलील ने आरोप लगाया था कि स्थानीय विधायक व उनके पुत्रों के द्वारा पशु चिकित्सालय में अवैध रूप से मदरसे की दीवार बनायी जा रही है। जिसकी जांच करने पहुंचे तहसीलदार ने जांच पड़ताल कर मदरसे की दीवार तुड़वा दी। स्थानीय ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि मदरसा व पशु चिकित्सालय चंदे की रकम से बनाये गये थे। यह हमारे आपस का मामला है। लेकिन जांच में निर्माण अवैध पाये जाने की पुष्टि हुई। तहसीलदार के साथ में लेखपाल रामरतन, कानून गो एस के गौतम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पुष्प कुमार, एस ओ जहानगंज एम एस वेग आदि लोग मौजूद रहे।

इस सम्बंध में विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मदरसा पशु चिकित्सालय से उनका कोई लेनादेना नहीं है। आरोप गलत लगाया गया है।