कटरी में तैनाती की शिकायत करने गयीं शिक्षिकाओं को डीएम ने बैरंग लौटाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्तर्जनपदीय तबादले से आयीं शिक्षिकाओं की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कटरी में तैनाती किये जाने से शिक्षिकाओं ने सोमवार को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिलकर अपनी समस्यायें बतायीं तो उन्होंने शिक्षिकाओं से पहले योगदान करने की बात कहकर बैंरंग वापस कर दिया। वहीं शिक्षिकाओं द्वारा पुरुष शिक्षकों के स्कूल में न आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फोन पर बीएसए की जमकर क्लास लगायी। उन्होंने कहा कि स्कूल न जाने वाले शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाये।

बीते एक माह पूर्व अन्तर्जनपदीय तबादले पर आयीं शिक्षिकाओं को बीते दो दिन पूर्व बमुस्किल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जनपद में स्कूल आवंटन कर दिये गये। लेकिन शिक्षिकाओं की दूर दराज व कटरी इलाके में तैनाती किये जाने से वह लगातार जिलाधिकारी व बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहीं थीं। लेकिन उनको कहीं से राहत नहीं मिली। इसी के चलते सोमवार को लगभग आधा दर्जन शिक्षिकायें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और उन्होंने शिकायत की कि उनकी तैनाती कटरी इलाके में कर दी गयी है। जहां पर पुरुष शिक्षक तक पढ़ाने नहीं जाते हैं। हम लोग कैसे उन विद्यालयों में पहुंच पायेंगे। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले शिक्षिकायें अपने तैनाती वाले विद्यालयों में योगदान दें। उसके बाद उनकी समस्याओं का भी निस्तारण किया जायेगा। वहीं शिक्षिकाओं द्वारा पुरुष शिक्षकों के विद्यालयों में न आने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षक पढ़ाने नहीं जा रहे हैं उनकी तत्काल मौके पर जाकर जांच करो। यदि शिकायत सही पायी जाये तो ऐसे शिक्षकों के विरुद्व निलंबन की कार्यवाही की जाये।