आश्रम पर कब्जा कर रातों रात बन गया भवन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुराने जमाने में लोग किस्से कहानियों द्वारा और वर्तमान में मशीनों द्वारा यह संभव था कि लोग रातों रात महल बनाकर खड़ा कर देते थे, जैसा कि कृष्ण ने सुदामा के साथ किया था। लेकिन वहां भावना कुछ और थी और यहां भावना कुछ और। घटियाघाट स्थित एक आश्रम पर कब्जा करने की नियत से कुछ लोगों ने वह चमत्कारी काम करके दिखा दिया जिसको देखकर स्थानीय लोग चकित रह गये। नींव से लेकर लेंटर तक का भवन रातों रात बनकर खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर भूमि स्वामी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट के दुर्वासा ऋषी आश्रम रोड पर गंगा कुटीर आश्रम पर काफी दिनों से बेनी माधव उर्फ फौजी बाबा निवासी सरी सवासी फतेहगढ़ के साथ प्रदीप उर्फ चैतन्य प्रभू निवासी लखनौरा पाली हरदोई के बीच आपसी विवाद अदालत में चल रहा है। जिसको लेकर आये दिन दोनो पक्ष आमने सामने हो जाते हैं। भूस्वामी बेनी माधव के अनुसार वह जिस जमीन पर अपना आश्रम बनाये हुए है उस जमीन का टैक्स भी वह सालाना अदा करता है। पड़ोस में पड़ी आश्रम की जमीन पर चेतन्य प्रभू कब्जा करने की नियत से अपना दूसरा आश्रम बनाने की फिराक में थे। बेनी माधव बीते कुछ दिनों पूर्व गया तीर्थ स्थल पर पितृ विसर्जन करने चला गया। बीती रात प्रदीप उर्फ चेतन्य प्रभू के इशारे पर एक दर्जन मिस्त्री व आधा सैकड़ा मजदूरों ने मिलकर रातों रात नीव से लेकर लेंटर तक का भवन बनाकर तैयार कर दिया। मामले की जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मानंद, ब्रम्हानंद व एक मजदूर सत्यपाल को हिरासत में ले लिया। सभी पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।