आवारा गाय ने मार डाला गरीब का लाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में इस समय आवारा जानवरों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन इनको नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका व प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। नतीजन कुछ ही दिनों पूर्व भकरामऊ क्रांसिंग के पास कई गायें ट्रेन से टकरा गयीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन आवारा जानवरों को लेकर नहीं चेता। जिसके फलस्वरूप एक आवारा गाय ने एक मासूम को सींगों पर उठाकर फेंक दिया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मोहम्मद कैसर का इकलौते पुत्र की मौत से उनके घर का चिराग जलाने वाला नहीं बचा।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंगशपुरा कोहना निवासी 6 वर्षीय मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद कैसर प्रातः तकरीबन 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी बाहर घूम रही एक गाय को पड़ोस की महिला ने मार दिया। जिससे गाय आक्रोषित हो गयी और उसने सामने खेल रहे मासूम मोहम्मद फैसल को अपने सींगों पर उठाकर दूर फेंक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय के पैर उसके ऊपर पड़े। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मासूम की मौत की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी। मोहम्मद कैशर के मकान पर उसके मासूम बेटे को देखने के लिए भारी भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज संतोष कुमार भारद्धाज मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। मृतक फैसल के पिता मोहम्मद कैसर खां कारचोब का काम करके परिवार का पेट पालते हैं। फैसल अपने परिवार का इकलौता पुत्र था।

इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि मामले के सम्बंध में गाय मालिक रामबाबू के खिलाफ धारा 289, 304 गैर इरादतन हत्या करने में एनसीआर दर्ज कर ली है।