युवक-युवतियों के प्रोत्‍साहन को आगे आये पुलिस अधीक्षक

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  नवभारत सभा भवन में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी और युवा नेता सचिन यादव ने युवाओं को एशियन अवार्ड प्रदान किये। इस अवसर पर  श्री चौधरी ने कहा कि युवाओं को कुछ नया और अच्छा करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। सचिन यादव ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा का समय- समय पर मूल्यांकन होना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्र- छात्राओं के सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कलयुग का घर- संसार नाटक लोगों को झकझोर गया। इसमें कृष्ण, मनीष, सत्यम, पूजा, सौम्या और सोनम ने जीवंत अभिनय कर सभी का दिल जीत लिया। ११ वां एशियन अवार्ड स्व्वेती पाण्डेय ने ८८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर जीता। उपनेश यादव, सुरभि गोश्वामी और प्रीती शुक्ला को विशेष पुरष्कार दिए गए। आकांक्षा सक्सेना, आकांक्षा गुप्ता, अभय सक्सेना, ज्योति अग्रवाल, अनुज दीक्षित, उर्वशी बागड़ी, वाशु पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, ज्योत्सना सक्सेना आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया, धन्यवाद संस्था के अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने दिया। सपा नेता द्रग्पाल बाबी, जीतेन्द्र यादव, पीयूष यादव, सोनू यादव अदि थे।