कहीं डबल शिक्षक तो कहीं बंद के बंद रह गये जनपद के परिषदीय विद्यालय

Uncategorized

फर्रुखाबाद : अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण पर आये 129 परिषदीय शिक्षकों की तैनाती के बावजूद कई विद्यालय बंद रह गये हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने शनिवार को विगत एक माह विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर जनपद में प्राथमिकि एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए जिला मुख्यालय पर योगदान किया था, उन 129 शिक्षकों की तैनाती करते समय सभी बंद विद्यालयों को नहीं खोला गया। बीएसए द्वारा बंद विद्यालयों में शिक्षक भेजे गये परन्तु
कमालगंज के सुल्तानपुर, चौपेड़ा, शमदपुर, हैदरपुर, बलिया नगला, चौसेपुर, खुदागंज, मोहम्मदाबाद के कन्या विद्यालय नीवकरोरी, तबलदारपुर, नगला भटीला, दुनाया, सिठौली, नगला सुजान, नगला उम्मेद, दरियापुर हीरामन, राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय बरुआ, धीरजपुर, कटरी शथरा, सुन्दरपुर, तुर्कहटा, गलारपुर, महमदपुर दिवसी, कुंवरपुरा, करनपुर दत्त, कुबेरपुर, आतर, शमशाबाद में बबुरारा, नगला गोदाम, अचानकपुर, गड़रियनपुरवा, रूप पुर मंगलीपुर, अलेपुर, धनी का नगला, नबावगंज में समैचीपुर, हडाईपुर नगला वेग, नगला मकोड़ा, साहबपुर, हादी दादपुर मेई, बबरुलिया, कायमगंज में बहबलपुर, कंपिल में दो दो शिक्षक तैनात किये जाने से कमालगंज पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खां के गांव का विद्यालय बंथल शाहपुर, कायमगंज विकास क्षेत्र में प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक पथरामई, नबावगंज में अला दादपुर, मोहम्मदाबाद में देवसनी आदि दर्जनों विद्यालय शासन की मंशा के विपरीत बंद के बंद रह गये।