बघार चौराहे पर लगेगी महाराणा प्रताप व चेतक की प्रतिमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तरफ से बढ़पुर स्थित एक होटल में समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कहा गया कि बघार चौराहे पर महाराणा प्रताप व चेतक की प्रतिमा लगायी जायेगी। जिसके लिए सरकार से अनुमति मांगी गयी है। इस दौरान दशहरा पर्व को शक्ति दिवस के रूप में मनाने की भी रणनीति बनायी गयी।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर वीरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि क्षत्रिय भवन राजपूताना पब्लिक स्कूल के सामने जहानगंज रोड पर दशहरा मिलन शस्त्र पूजन समारोह इस बार शक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका ठाकुर कृपाल सिंह पूर्व एम डी विद्युत विभाग निभायेंगे। कई पूर्व विधायक व पूर्व सांसद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

बैठक में संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि पूरे देश में शक्ति दिवस 24 अक्टूबर को मनाया जायेगा। क्षत्रिय स्वाभिमान और सम्मान के लिए उन्होंने क्षत्रिय नौजवानों को संगठित होने की बात कही। साथ ही कहा कि बघार चौराहे पर राष्ट्रगौरव महाराणाप्रताप व चेतक की मूर्तियां लगाये जाने की मांग सरकार से की गयी है। अनुमति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

इस दौरान कैप्टन डी एस राठौर, सुमन राठौर, रमला राठौर, रणबीर सिंह परिहार, ऊधन सिंह भदौरिया, उदयराज सिंह, राजेन्द्र सिंह राठौर, रामबहादुर सिंह, प्रदीप राठौर, जितेन्द्र सिंह राठौर, विमलेश चौहान आदि लोग मौजूद रहे।