सत्र 12-13 के पहले बजट में शादी अनुदान को आये 66.40 लाख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में प्रदेश सरकार बनने के बाद पिछड़ा वर्ग अनुदान के तहत शादी विवाह अनुदान के लिए 66.40 लाख रुपये का पहला बजट आ गया है। जिससे गरीबों को जल्द ही सहायता राशि प्राप्त होने की संभावना जतायी गयी है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि जनपद में अब तक शादी विवाह अनुदान के कुल 1350 आवेदन आये हैं। जिनके लिए शासन स्तर से 66 लाख 40 हजार रुपये का पहला बजट आया है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनपद में शादी अनुदान के लिए पहली बार बजट आने से गरीबों के जल्द ही आंसू पुंछने की संभावना हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को जल्द ही चेकें वितरित कर दी जायेंगीं।