पूर्व बीडीसी सदस्य सहित दो घरों से हजारों के नगदी जेबर चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिनों दिन बढ़ रही चोरी की बारदातों पर पुलिस की निश्‍क्रियता के चलते जनपद में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। न ही उनके अंदर पुलिस का खौफ है और न ही कानून का। शहर में शुक्रवार की रात हुई ताबड़तोड़ चोरियों ने लोगों को दहशत में ला दिया है। बीती रात आधा दर्जन घरों में चोरों ने हाथ साफ किये। जिसके चलते पूर्व बीडीसी सदस्य सहित उसके पड़ोसी के घर से हजारों की नगदी उड़ायी गयी। पुलिस सिर्फ तमाशा देखकर लौट आयी।

प्रातः होते ही अण्डियाना, कादरीगेट के बिर्राबाग क्षेत्र में तकरीबन आधा दर्जन मकानों में ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेबर व नगदी उड़ा ली गयी। जिसमें बिर्राबाग निवासी राजेपुर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर की पूर्व बीडीसी शांती देवी पत्नी विश्वनाथ सिंह के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर उनके कमरे में रखी गुल्लक से हजारों की नगदी उड़ायी। वहीं शांतीदेवी के मकान के ठीक सामने रह रहे एक प्राइवेट ठेकेदार के मकान में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अलमारी तोड़ी और उसमें रखे 15 हजार रुपये के अलावा नगदी भी उड़ा दी। शांतीदेवी के पड़ोसी रमाकांत अवस्थी पुत्र रामबहादुर निवासी बिर्राबाग की पत्नी रूपाली अवस्थी अपने बच्चों के साथ बाहर कमरे में सो रही थी। रमाकांत दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता है जो घर पर नहीं था। उसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

सूचना मिलने पर कादरीगेट चौकी की पुलिस खानापूर्ती करके वापस आ गयी। फिलहाल चोरी की एफआईआर अभी दर्ज नहीं की गयी है। मोहल्ले में चोरों के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी मटरूलाल पुत्र बेचेलाल के घर चोरों ने धाबा बोला। अलमारी इत्यादि तोड़कर 15 हजार की नगदी व जेबरात उड़ा ले गये। जानकारी होने पर मटरूलाल ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।