फर्रुखाबाद: 2 अक्टूबर मंगलवार को होने वाला तहसील दिवस गांधी जंयती होने के कारण बुधवार 3 अक्टूबर को किया गया। लेकिन ग्रामीणों व पीड़ितों को इसकी शायद सूचना न हो पाने के कारण तहसील दिवस में समस्यायें कम ही आयीं। वहीं तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने बिजली गिरने व आग लगने से असहायों को सहायता राशि वितरित की।
कमालगंज क्षेत्र के ग्राम हरदेव नगला में बीते दिनों बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनकी जांच के बाद अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से सोवरन सिंह, देवीनंद, राजकुमार, कृपाल को 3100-3100 रुपये की चेक प्रत्येक को दी गयी। वहीं सिरौंज निवासी रामकिशोर को 10 हजार की चेक, निर्मला निवासी हैवतपुर गढ़िया को 10 हजार रुपये की चेक, हनीफ अहमद निवासी नई बस्ती को 10 हजार रुपये की चेक वितरित की गयी। कटरी धर्मपुर निवासी गफूर व काशिम को उनकी झोपड़ी में आग लग जाने से उन्हें ढाई -ढाई हजार रुपये की चेकें वितरित की गयीं।
वहीं तहसील दिवस बुधवार को होने की सूचना ग्रामीणों को न लग पाने के कारण पीड़ित बुधवार को हुए तहसील दिवस में नहीं आये। तहसील दिवस में पूरे दिन लगभग सन्नाटे जैसी स्थिति रही।