फर्रुखाबाद: पूरे दिन की माथापच्ची के बाद आखिर मोहम्मदाबाद पुलिस ने देर शाम आधा दर्जन नामजद व इतने ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवे का मुकदमा दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दरे रात्रि गिरफ्तारियों के लिये दबिश व धरपकड़ अभियान चलाये जाने की संभावना है। पता चला है कि पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगा लिया गया है।
बुधवार को प्रात: कस्बे में हुए बवाल में पथराव व फायरिंग की घटना के बाद दिन भर मोहम्मदाबाद छावनी बना रहा। गली मोहल्लों में पुलिस गश्त करती रही। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी दिन भर कोतवाली मोहम्मदाबाद में डेरा डाले रहे। दिन भर मीडिया व नेताओं के फोन सुन सुन कर पक चुके अधिकारियों की सहमति के बाद देर शाम कोतवाली में सत्यनरायन सक्सेना की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व इतने ही अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध बलवा, मारपीट, बंधक बनाने व हत्या का प्रयास आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सत्य नरायन की तहरीर के अनुसार वह बुधवार को प्रात: लगभग छह बजे अपने घर पर सो रहा था, तभी सलमान पुत्र नसीम, गुड्डू पुत्र मुश्ताक, शमीम पुत्र नसीम, पिंकू पुत्र नईम, सनी पुत्र मुस्तकीम, मुस्तकीम पुत्र हबीब खां के अतिरिक्त 5-6 अज्ञात लोग उसके घर में घुस आये, व मारपीट करने लगे। उसका भतीजा विकास पुत्र रामनरायन बचाने आया तो उससे भी मारपीट कर दी। इसके बाद सत्य नरायन व विकास वहां से जान बचा कर भागे तो मुस्तकीम ने उनपर जान से मारने के इरादे से फायर कर दिये। इसके बाद विकास को दोबार पकड़ लिया व मारपीट कर घायल कर दिया।
उल्लेखनीय है कि शमीम पुत्र मोहम्मद नसीम की तहरीर पर दोपहर ही सत्यनरायन व विकास सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।