बाग़ में पड़ा मिला जीवन रक्षक दवाओं का जखीरा!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:सड़क के किनारे दवायों का जखीरा पड़ा मिला| मौके पर भीड़ लग गयी| पड़ी मिली दवाएं एक्सपायर बतायी जा रही है| लेकिन एक तरफ जहाँ कई लोगों को दवायें के लाले है वही इतनी बड़ी मात्रा में दवायों का फेंक देना एक बड़ी लापरवाही की मिसाल है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लकूला के निकट बाग़ में जीवन रक्षक दवाओं का जखीरा पड़ा मिला| मंगलवार की रात किसी ने कूड़े की तरह जीवन रक्षक दवाओं को फेंका है। फेंकी गयी दवाओं में खासी,जुखाम,बुखार,लीवर,गैस,पेट,जोड़ो व जुटनों के दर्द,मल्टी विटामिन है| दवा जेपी ड्रग कम्पनी की है| दवा कीमत लाखों में है| लेकिन अधिकतर दवा एक्सपायर है| सूत्रों की माने तो दवा आवास विकास निवासी एक बड़े दवा कारोबारी द्वारा फेंकी गयी है| अभी बीते कुछ दिनों पहले ही सीएमओ कार्यालय में लाखों रूपये कीमत की दवायों को जला दिया गया था| वह मामला अभी जाँच के दायरे में चल रहा है|
सीएमओ ने डॉ० अरुण कुमार ने फोन पर बात करने का प्रयास किया गया| लेकिन फ़िलहाल बात नही हो सकी|