शतिर बदन सिंह बद्दू को फरार कराने का ऐसे रचा गया चक्रव्यूह

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

मेरठ:पुलिस कस्टडी से फरार हुए मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो के बारे में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। उसकी फरारी में अहम भूमिका शातिर पपीत बढ़ला और सदर के एक व्यापारी ने निभाई है। उन्हीं की कार में वह फरार हुआ। साठगांठ के बाद बद्दो को फरार होने का पूरा मौका दिया गया।
ऐसे रचा गया चक्रव्यूह
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक,28 मार्च को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी के बाद अहतेशाम इलाही, जवाहरलाल, शिशुपाल उर्फ बंटी बद्दो के साथ करीब 12 बजे मेरठ पहुंचे। उनसे ठीक आधा घंटा पहले पपीत बढ़ला और सदर क्षेत्र के एक फाइनेंस व्यापारी अपनी स्टील कलर की सेंट्रो कार लेकर होटल मुकुट महल गए और सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए। इसके बाद कमरा नंबर 201 में पुलिसकर्मियों के साथ दारू पार्टी चली,जहां लगभग साढ़े 12 बजे बद्दो खाना खाकर हाथ धोने के बहाने से पपीत बढ़ला और व्यापारी के साथ कार में फरार हो गया।
समझा कि बद्दो कहीं गया है 
काफी देर तक जब बद्दो नहीं आया तो शराब के नशे में धुत दारोगा देशराज त्यागी ने अपने साथियों को नींद से जगाया। उन्होंने समझा कि बद्दो किसी से मिलने गया है, खुद वापस आ जाएगा। अन्य पुलिसकर्मियों का नशा नहीं उतरा तो वह अकेला ही शहर में उसे ढूंढने निकल पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, बात वश से बाहर होने पर दोपहर सवा तीन बजे टीपीनगर पुलिस को सूचना दी गई और तब तक बद्दो कहीं दूर जा चुका था। चर्चा तो यहां तक है कि इसमें पुलिस ने बड़ा खेल किया और बद्दो को सेटिंग कर भगा दिया। यही वजह है कि स्थानीय पुलिस को काफी देर बाद सूचना दी गई।
सीसीटीवी में कैद है पपीत बढ़ला 
पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर निकाली थी, जिसमें जांच में आया कि पपीत बढ़ला और सदर का व्यापारी करीब साढ़े 11 बजे होटल में दाखिल होते हैं। कुछ देर बाद ही कैमरे बंद हो जाते हैं। फरारी के दिन भी शोर मचा था कि एक सिख युवक बद्दो के साथ है। यह व्यापारी वही बताया जा रहा है जो बद्दो के साथ था। पपीत बढ़ला व दिपिन सूरी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा। एसएसपी ने आइजी को फाइल भेज दी है।
होटल मुकुट महल हो सकता है सील 
बदन सिंह बद्दो को पुलिस कस्टडी से फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल होटल मुकुट महल के मालिक मुकेश गुप्ता पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। सोमवार को पुलिस होटल सील कर सकती है, जिसके चलते कई समारोह खटाई में पड़ गए हैं। होटल मालिक ने शनिवार को आत्मसमर्पण के लिए अदालत में अर्जी डाली। सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस से एक अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी थी। यदि सोमवार यानी आज वह खुद सरेंडर नहीं करता है तो पुलिस होटल सील कर देगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को होटल में जाकर कर्मचारियों को अवगत कराया। दूसरी ओर होटल सील होने की खबर से आयोजकों में हड़कंप मच गया। एकाएक कार्यक्रम स्थल रद होने से आयोजक परेशान हो गए हैं।
होटल में पुलिस ने क्राइम सीन दोहराया 
11 टीम, सात राज्य, 30 हिरासत में और 110 से अधिक लोगों से पूछताछ। बावजूद इसके,पुलिस कस्टडी से फरार मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना को दोहराने के लिए मेरठ व फतेहगढ़ पुलिस ने होटल मुकुट महल में क्राइम सीन भी किया। आसपास के लोगों से पूछताछ में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।
लगातार दबिशें 
बद्दो की तलाश में उप्र के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक पुलिस, एसटीएफ,क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की गतिविधि बढ़ी हैं। इन राज्यों में तमाम टीम लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। रविवार को भी एक दर्जन से अधिक जगहों पर दबिश दी गई। पूछताछ के लिए विभिन्न स्थानों से 14 लोगों को हिरासत में भी लिया। देर रात तक मेरठ व अन्य स्थानों पर गोपनीय तरीके से पूछताछ की जाती रही।
ये है मामला 
मेरठ के पंजाबीपुरा निवासी बदन सिंह बद्दो शहर के ही अधिवक्ता रविंद्र सिंह की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। 28 मार्च को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से बद्दो को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी के बाद वह पुलिसकर्मियों से साठगांठ कर दोपहर करीब ढाई बजे मेरठ के होटल मुकुट महल में पहुंच गया। यहां शराब पार्टी के दौरान बद्दो फरार हो गया। इसमें छह पुलिसकर्मियों दारोगा देशराज त्यागी व हवलदार संतोष कुमार, सिपाही सुनील कुमार, राजकुमार, ओमवीर, चालक भूपेन्द्र सिंह तथा बद्दो के सहयोगियों अहतेशाम इलाही, जवाहर लाल, शिशुपाल उर्फ बंटी, व्यापारी सोनू सहगल, बेटा सिकंदर, पपीत बढला, व्यापारी नेता लल्लू मक्कड़, होटल मुकुट महल के मालिक मुकेश गुप्ता, ट्रांसपोर्टर दिपिन सूरी व व्यापारी अनिल छाबड़ा को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने छह पुलिसकर्मियों व तीन सहयोगियों अहतेशाम, जवाहरलाल व शिशुपाल को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।
फोरेंसिक जांच,पूछताछ 
मेरठ पुलिस व फतेहगढ़ एसओजी ने रविवार शाम होटल में क्राइम सीन किया। कर्मचारियों से भी पूछताछ की। बद्दो को किस समय होटल लाया गया। कमरे के अंदर बद्दो और पुलिसकर्मियों के अलावा कितने लोग थे। कौन, कहां बैठा था। आदि तमाम सवालों को लेकर जांच-पड़ताल की गई। फोरेंसिक जांच भी की।
मददगार भी भूमिगत 
बद्दो को भगाने के मामले में शहर के सुपरटेक पामग्रीन निवासी ट्रांसपोर्टर दिपिन सूरी, व्यापारी नेता लल्लू मक्कड़, बदन सिंह का बेटा सिकंदर, व्यापारी सोनू सहगल, होटल मुकुट महल के मालिक मुकेश गुप्ता व सहयोगी पपीत बढला को भी नामजद किया गया है। दबाव बढ़ता देखकर मददगार भी भूमिगत हो गए हैं। उनके घरों, प्रतिष्ठानों और रिश्तेदारों के यहां ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।